पंचायतों में कैंप लगाकर होगा राजस्व संबंधी कार्यो का निपटारा

रामगढ़ राजस्व संबंधी कार्यो का निपटारा के लिए अंचलाधिकारी रामा रविदास ने कार्यालय कक्ष में सभी राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी अपने संबंधित पंचायत में शिविर लगाकर कार्यो का निपटारा करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:51 AM (IST)
पंचायतों में कैंप लगाकर होगा राजस्व संबंधी कार्यो का निपटारा
पंचायतों में कैंप लगाकर होगा राजस्व संबंधी कार्यो का निपटारा

रामगढ़ : राजस्व संबंधी कार्यो का निपटारा के लिए अंचलाधिकारी रामा रविदास ने कार्यालय कक्ष में सभी राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी अपने संबंधित पंचायत में शिविर लगाकर कार्यो का निपटारा करें। सभी राजस्व उप निरीक्षकों को लंबित कार्यो का निपटारा जल्द से जल्द करने को कहा गया। अंचला अधिकारी ने बताया कि उप समाहर्ता के निर्देश पर रामगढ़ प्रखंड के तीन पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 10 जुलाई को पंचायत भवन भतुड़िया ए, 12 जुलाई को पंचायत भवन ठाड़ीहाट एवं 15 जुलाई को पंचायत भवन भालसुमर में शिविर का आयोजन किया जाएगा । इसमें संबंधित पंचायत के ग्रामीण अपने राजस्व संबंधी कार्यो के लिए आवेदन दे सकते हैं। शिविर में पड़े आवेदनों का निपटारा मौके पर ही किया जाएगा। बैठक में प्रभारी अंचल निरीक्षक अवनी कुमार बाजपेई, राजस्व कर्मचारी सीताराम टुडू, लक्ष्मण टुडू, श्रीकांत यादव, पवन कुमार, संजय कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी