एसबीआइ ने मृतक के आश्रित को दिया दो लाख का चेक

दलाही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बीमा धारक बाबूलाल मुर्मू की मृत्यु के पश्चात उसके नॉमिनी कॉलोनी हांसदा को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र कुंजबोना के द्वारा शनिवार को शिविर लगाकर एफआइबीसी प्रबंधक डीएन झा स्टेट बैंक बसमत्ता शाखा प्रबंधक शेखर बारी ने दो लाख का चेक निर्गत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 05:44 PM (IST)
एसबीआइ ने मृतक के आश्रित को दिया दो लाख का चेक
एसबीआइ ने मृतक के आश्रित को दिया दो लाख का चेक

दलाही : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बीमा धारक बाबूलाल मुर्मू की मृत्यु के पश्चात उसके नॉमिनी कॉलोनी हांसदा को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र कुंजबोना के द्वारा शनिवार को शिविर लगाकर एफआइबीसी प्रबंधक डीएन झा, स्टेट बैंक बसमत्ता शाखा प्रबंधक शेखर बारी ने दो लाख का चेक निर्गत किया। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मितेन दास ने बताया कि बाबूलाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत बीमा कराया था। जिसकी आकस्मिक मौत डेढ़ महीने पहले हो गई थी। सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद चेक दिया गया। शाखा प्रबंधक शेखर बारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत कोई भी एक बार 330 देकर दो लाख का बीमा करा सकता है। बाबूलाल ने बीमा कराया था, इसलिए उसकी पत्नी को 45 दिनों के अंदर लाभ दिया गया। सभी को बीमा कराना चाहिए। मौके पर रमेश मंडल, अमित सिंह, सुशील झा, प्रसेनजित दास, तरुण मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी