एटीएम का नंबर पूछ खाता से निकाला 6500 रुपया

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भालसूमर पंचायत के कनियाजमाई गांव के भूखल ठाकुर के खाता से साइबर अपराधियों ने 6500 रुपया की निकासी कर ली। भुखल ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढे़ सात बजे उनके मोबाइल पर 8407848176 नंबर से फोन कर कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के मुंबई से बोल रहा हूं। उनका एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 07:30 PM (IST)
एटीएम का नंबर पूछ खाता से निकाला 6500 रुपया
एटीएम का नंबर पूछ खाता से निकाला 6500 रुपया

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भालसूमर पंचायत के कनियाजमाई गांव के भूखल ठाकुर के खाता से साइबर अपराधियों ने 6500 रुपया की निकासी कर ली। भुखल ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढे़ सात बजे उनके मोबाइल पर 8407848176 नंबर से फोन कर कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के मुंबई से बोल रहा हूं। उनका एटीएम कार्ड बंद हो जाएगा। इसलिए नया एटीएम कार्ड जारी करवाने के लिए एटीएम कार्ड का नंबर बताना होगा। भूखल दास का फोन उसका बेटा ने रिसीव किया। पहले तो वह नंबर नहीं बताया लेकिन बाद में पुन: फोनकर कहा गया कि वह फर्जी आदमी नहीं बोल रहा है। सामनेवाले ने कहा कि नजदीक के एसबीआइ शाखा से बात करा सकता है। इसके बाद भूखल ठाकुर के बेटा ने एटीएम कार्ड के पीछे का सारा नंबर बता दिया। इसके बाद मंगलवार से बुधवार तक उनके खाता से अलग समय में 6500 रुपये की ऑनलाईन शॉ¨पग कर ली गयी थी। वहीं जब वह बुधवार को इसकी सत्यता के लिए रामगढ़ स्थित एसबीआइ पहुंच कर उक्त नंबर पर फोन लगाया तो फोन स्वीच ऑफ मिला। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने बताया कि उनके खाता से मंगलवार एवं बुधवार को 6500 रुपये की ऑनलाइन शॉ¨पग कर ली गई है। इसके बाद भूखल ने इसकी सूचना रामगढ़ थाना में भी दी।

chat bot
आपका साथी