1.55 लाख में हुई भालसुमर दुर्गामंदिर सैरात की डाक

रामगढ़ रामगढ़ प्रखंड के प्रसिद्ध भालसूमर दुर्गामंदिर सैरात का डाक शुक्रवार को विकास भवन में प्रखंड प्रमुख सुराजमुनी हांसदा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान भालसूमर तथा डेलीपाथर गांव के दर्जनों ग्रामीण समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:39 AM (IST)
1.55 लाख में हुई भालसुमर दुर्गामंदिर सैरात की डाक
1.55 लाख में हुई भालसुमर दुर्गामंदिर सैरात की डाक

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के प्रसिद्ध भालसूमर दुर्गामंदिर सैरात का डाक शुक्रवार को विकास भवन में प्रखंड प्रमुख सुराजमुनी हांसदा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान भालसूमर तथा डेलीपाथर गांव के दर्जनों ग्रामीण समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। इस वर्ष भी ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति नहीं होने के कारण डाक 1.55 लाख पर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भालसूमर दुर्गामंदिर का डाक के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी द्वारा 16 आना रैयतों की बैठक बुलाई गई थी। डाक में तीन व्यक्ति खुदीराम मांझी, रामरेस दर्बे एवं रामू मांझी ने भाग लिया। डाक के लिए जमा करने के लिए न्यूनतम सुरक्षित राशि 32 हजार रुपये निर्धारित की गई थी। जिसमें रामरेस दर्बे एवं रामू मांझी ने 32 हजार रुपया जमा किया। इसके बाद पिछले वर्ष हुई एक लाख पांच हजार से बोली लगानी प्रारंभ की गई। रामू मांझी ने एक लाख 30 हजार तक की बोली लगाई इसके बाद रामरेस दर्बे ने एक लाख 55 हजार की बोली लगाकर डाक अपने नाम कर लिया। रामरेस दर्बे से मौके पर ही सारी राशि जमा करा ली गई। इस दौरान बीडीओ साइमन मरांडी ने रामरेस दर्बे को जल्द से जल्द भालसूमर दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कमेटी का गठन कर सभी सदस्यों का नाम एवं मोबाईल नंबर प्रखंड कार्यालय एवं थाना में जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से पूजा को संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी कमेटी की होगी। वहीं अंचलाधिकारी रामा रविदास ने कहा कि पूजा के दौरान सफाई की व्यवस्था करने की पूरी जिम्मेदारी कमेटी की होगी। मेला परिसर में विद्युत तार को भी ठीक करने का निर्देश अंचलाधिकारी ने दिया। यहां बता दें कि भालसूमर के ग्रामीणों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पिछले वर्ष से भालसूमर दुर्गामंदिर सैरात का डाक एक लाख रुपया से अधिक में किया जा रहा है। वर्ष 2017 में भालसूमर दुर्गामंदिर सैरात का डाक महज 36 हजार रुपये में दुखन मांझी ने लिया था। इस दौरान प्रमुख सुराजमुनी हांसदा, भालसूमर पंचायत के मुखिया बटेश्वर गृही, पंचायत समिति सदस्य जीवन मिर्धा, रामगढ़ थाना के अवर राज बल्लव सिंह, समेत भालसूमर के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी