सूदखोर महाजन को नोटिस कर पुलिस ने झाड़ा पल्ला

मसलिया पांच सौ रुपया चुकता नहीं करने पर सूदखोर ने देनघर के घर की छत पर लगी 230 टाली उतरवा ली। सर से छत हट जाने के कारण परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर महाजन पर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 06:15 AM (IST)
सूदखोर महाजन को नोटिस कर पुलिस ने झाड़ा पल्ला
सूदखोर महाजन को नोटिस कर पुलिस ने झाड़ा पल्ला

संवाद सूत्र, मसलिया: पांच सौ रुपया चुकता नहीं करने पर सूदखोर ने देनघर के घर की छत पर लगी 230 टाली उतरवा ली। सर से छत हट जाने के कारण परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। पीड़ित ने शुक्रवार को थाने में आवेदन देकर महाजन पर कार्रवाई की मांग की है। रांगा गांव निवासी मोहन सोरेन ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व गांव के ही गेंडे हेम्ब्रम से 2000 रुपया उधारी लिया था। जिसमे से 1500 रुपया चुकता कर दिया। बाकी का पांच सौ और सूद का नौ सौ रूपया देना बाकी था। इतने पैसों के लिए महाजन लगातार परेशान कर रहा था। रविवार को गेंडे हेम्ब्रम बकाया राशि नहीं लौटने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। लॉक डाउन के कारण कोई काम नही मिल पाने से रकम की जुगाड़ नही हो पायी। बुधवार को बकाया राशि नही मिलने के कारण घर में लगी टाली को उतारकर अपने घर ले गया। जिस कारण दो दिनों से हो रही बारिश में घर का सामान भींगकर बर्बाद हो गया। शुक्रवार को पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि महाजन और पीड़ित को थाने में हाजिर होने के लिए नोटिस भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी