नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने की एलआरपी

रामगढ़ रामगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बुधवार को रामगढ़ थाना प्रभारी राजीव प्रकाश के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने बाइक से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गश्ती कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:18 AM (IST)
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने की एलआरपी
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने की एलआरपी

रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बुधवार को रामगढ़ थाना प्रभारी राजीव प्रकाश के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने बाइक से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गश्ती कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने को कहा। थाना प्रभारी ने कहा कि रामगढ़ प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है। इसलिए पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एलआरपी की जा रही है। बुधवार को लखनपुर, जाड़ी, बसडीहा, रानीडीह, रामपुर, पोखरिया, बसडीहा, कारूडीह, जगतपुर इत्यादि गांव में एलआरपी की गई। इस दौरान कुछ जगहों पर फरार नक्सली के घर छापेमारी भी की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि रामगढ़ प्रखंड के मतदाता निर्भीक होकर चुनाव के दिन मतदान करें। पुलिस उनकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

chat bot
आपका साथी