जांच में बंद मिली तीन खाद-बीज दुकानें

संवाद सहयोगी बासुकीनाथ (दुमका) उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को जरम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:38 PM (IST)
जांच में बंद मिली तीन खाद-बीज दुकानें
जांच में बंद मिली तीन खाद-बीज दुकानें

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ (दुमका) : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न उर्वरक दुकान व गोदामों में छापेमारी कर अद्यतन स्टाक व खाद की मात्रा की जांच की गई। जरमुंडी प्रखंड के जरमुंडी बाजार, सहारा व तालझारी में उर्वरक दुकानों में छापामारी की गई। जरमुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू, सीओ राजकुमार प्रसाद व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक समरेंद्र सिन्हा द्वारा संयुक्त टीम बनाकर जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न उर्वरक दुकान, सामग्री संरक्षण स्थल में छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान के दौरान बिक्री केंद्रों के अभिलेखों की जांच की गई तथा उर्वरक स्टाक का मिलान किया गया। सभी दुकानों का आवंटन पंजी, स्टाक पंजी एवं विक्रय पंजी की भीजांच की गई। जिन उर्वरक दुकानों में खाद विक्रेताओं का संबंधित बोर्ड एवं लाइसेंस नंबर अंकित नहीं था उन दुकानदारों को खाद विक्रेता से संबंधित बोर्ड एवं लाइसेंस नंबर अंकित कराने का निर्देश दिया गया।

जिस भी दुकान में स्टाक वितरण पंजी संधारित नहीं किया जा रहा है उन सभी को संधारित करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में सहारा में बीटीएम समरेंद्र सिन्हा ने दो दुकान, जोगिया मोड़ में दो दुकान, गरडा अमराकुंडा में दो दुकान, तालझारी में बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, हरिपुर बाजार में चार दुकान, नोनीहाट में सीओ राजकुमार प्रसाद ने पांच दुकान में से तीन दुकान बंद पाए जाने पर दो दुकानों में, पेटसार व भालकी में उर्वरक दुकानों की जांच किया गया। इस मौके पर सीआइ अवनी कुमार वाजपेयी, जेएसएस अरविद सिंह, बीपीआरओ गिरेंद्र यादव, बीपीओ कन्हैयालाल झा, नंदलाल मंडल व अन्य मौजूद थे।

----------------

chat bot
आपका साथी