महिला लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन

संवाद सहयोगी बासुकीनाथ (दुमका) जरमुंडी बाजार स्थित रोहित इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:42 PM (IST)
महिला लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन
महिला लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ (दुमका) : जरमुंडी बाजार स्थित रोहित इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता मंटू राम, निरंजन मंडल के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना के लाभुकों को गैस चूल्हा एवं अन्य उपस्कर प्रदान किए गए। इस मौके पर मंटू राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को रसोई घर में धुएं से आजादी दिलाई। कहा कि प्रधानमंत्री के दूरगामी सोच की बदौलत उज्ज्वला गैस योजना के तहत महिलाओं को आज निशुल्क घरेलू गैस का कनेक्शन एवं अन्य उपस्कर प्राप्त हो रहे हैं। इससे एक और जहां पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को बल मिला है बल्कि महिलाओं को भी धुएं से पूरी तरह से आजादी मिल गई है। उन्होंने एजेंसी के संचालक प्रवीण वर्मा को बासुकीनाथ नगर पंचायत सहित जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न गांव में जरूरतमंद महिलाओं को चिन्हित कर उज्ज्वला योजना से जोड़े जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी