गांव की प्रतिमा को तलाशने की जरूरत : विधायक

रामगढ़ आदिवासी युवा क्लब रामगढ़ संताली के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को सरजाम बेड़ा रामगढ़ बनाम अंबासोल ककनी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें साजोमबेरा रामगढ़ की टीम ने 1-0 से टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 06:34 AM (IST)
गांव की प्रतिमा को तलाशने की जरूरत : विधायक
गांव की प्रतिमा को तलाशने की जरूरत : विधायक

रामगढ़ : आदिवासी युवा क्लब रामगढ़ संताली के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को सरजाम बेड़ा रामगढ़ बनाम अंबासोल ककनी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें साजोमबेरा रामगढ़ की टीम ने 1-0 से टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। वहीं तीसरे स्थान पर अकील द्वार कांजवे तथा चौथे स्थान एनजेसी घंघराबांध की टीम रही। टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पानेवाले टीम को झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पटवारी सोरेन द्वारा 20 हजार, द्वितीय स्थान पानेवाले टीम को मंगल सोरेन द्वारा 14 हजार, तृतीय स्थान पानेवाले टीम को शिवलाल मरांडी द्वारा छह हजार एवं चतुर्थ स्थान पानेवाले टीम को झामुमो के सोशल मीडिया प्रभारी ललन कुमार द्वारा पांच हजार रुपया नगद पुरस्कार स्परूप दिया गया। इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन जामा विधायक सीता सोरेन ने किया। विधायक सीता सोरेन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य में खेल में गांव स्तर पर काफी प्रतिभा छिपी हुई है। इसे तलाश कर निखारने की जरूरत है। खेल में हारजीत होती रहती है सभी को केवल जीतने के उद्देश्य से खेलना चाहिए। राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार यहां के गरीब आदिवासी का उत्थान नहीं चाहती है। यह सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई। सरकार एसपीटी एक्ट को भी खत्म करने का मन बना रही है। इससे यहां के आदिवासी समेत मूलवासी को अपना घरद्वार छोड़कर जाना होगा। इस मौके पर झामुमो के छोटेलाल मंडल, ललन कुमार, नंदकिशोर साह, नागेंद्र राय, मंगल मुर्मू, ग्राम प्रधान लुखीराम हेंब्रम समेत क्लब के मनोज सोरेन, लुखीराम सोरेन, सोम हेंब्रम, मिकायल हेंब्रम, बाबूजी हेंब्रम समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी