अनुशासन एनसीसी का मुख्य उद्देश्य : सुनील

दुमका : एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के डिप्टी कमांडेंट सुनील नाग ने गुरुवार को दुमका जिला मुख

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jan 2018 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jan 2018 07:54 PM (IST)
अनुशासन एनसीसी का मुख्य उद्देश्य : सुनील
अनुशासन एनसीसी का मुख्य उद्देश्य : सुनील

दुमका : एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के डिप्टी कमांडेंट सुनील नाग ने गुरुवार को दुमका जिला मुख्यालय से 11 किमी दूरी पर काठीजोरिया स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय का दौरा किया। वहां एनसीसी की गतिविधियों से रूबरू हुए। विद्यालय पहुंचने पर एनसीसी की थर्ड ऑफिसर सुमिता ¨सह ने डिप्टी कमांडेंट का स्वागत किया। 11वीं कक्षा की छात्राओं ने पारंपरिक संताली रीति रिवाज से उनका स्वागत किया। डिप्टी कमांडेंट ने स्कूल में एनसीसी के ड्रील और परेड का निरीक्षण किया। थर्ड एनसीसी ऑफिसर सुमिता ¨सह ने डिप्टी कमांडेंट को स्कूल में चलाई जा रही एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। डिप्टी कमाडेंट ने एनसीसी कैडेट्स से उनके कैंप और फाय¨रग के अलावा खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की जानकारी ली। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से बी तथा सी सर्टिफिकेट पर भी चर्चा की।

सुनील नाग ने कहा कि एकता और अनुशासन एनसीसी का उद्देश्य है। इससे कठिन परिस्थितियों में सामना करने का आत्मबल बढ़ता है। अनुशासित कैडेट हीं बुलंदियों को छूते हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य कैडेटों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं नैतिक गुण से परिपूर्ण नागरिक बनाना है। उनके साथ चतुर्थ झारखंड ग‌र्ल्स बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर मोहर ¨सह, सूबेदार मेजर जेपी ¨सह, सूबेदार भोला ¨सह, बीएचएम संजय कुमार, हवलदार वीरेश कुमार, हवलदार रमन मंडल और हवलदार नागराज भी काठीजोरिया एकलव्य विद्यालय पहुंचे थे। जबकि मौके पर एकलव्य विद्यालय की शिक्षिका संजीता मरांडी, ¨रकी ठाकुर, रंजू कुमारी, मरियम, नीतीश राय, नारायण ¨सह, नागेंद्र मिश्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी