एसपी कालेज में बनेगा आंतरिक क्रीड़ा प्रशाल

संताल परगना महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य डा. खिरोधर प्रसाद यादव कि अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:30 PM (IST)
एसपी कालेज में बनेगा आंतरिक क्रीड़ा प्रशाल
एसपी कालेज में बनेगा आंतरिक क्रीड़ा प्रशाल

जागरण संवाददाता, दुमका: संताल परगना महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य डा. खिरोधर प्रसाद यादव कि अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में आगामी वर्ष में नैक, महाविद्यालय परिसर के विकास कार्यों तथा शैक्षिक गतिविधियों को बेहतर बनाने को लेकर कई प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। पारित किए गए प्रस्तावों में महाविद्यालय परिसर में सफाई और रंग रोगन का कार्य, परीक्षा प्रशाल की सफाई तथा आंतरिक क्रीड़ा प्रशाल का निर्माण, पुस्तकालय के आटोमेशन तथा पुराने प्राचार्य कक्ष का जीर्णोद्धार शामिल है। इसके अलावा समिति ने महाविद्यालय द्वारा एक वेब पत्रिका के प्रकाशन को भी अनुमति प्रदान की। महाविद्यालय में विभिन्न विषयों की परास्नातक की पढ़ाई आरंभ किए जाने को लेकर प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजने का निर्णय भी लिया गया। प्राचार्य डा. खिरोधर ने कहा कि महाविद्यालय को बेहतर दिशा में संचालित किए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। बैठक में डा. शंभू कुमार सिंह, डा. धनंजय मिश्र, डा. पूनम हेंब्रम, प्रो. इंद्रनील मंडल, मरियम टुडू तथा संगीता गांगुली उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी