माता नागेश्वरी मंदिर में मनसा पूजा आज

बासुकीनाथ : जरमुंडी नीचे बाजार स्थित माता नागेश्वरी के मंदिर में आज 24 सितंबर दिन सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:15 PM (IST)
माता नागेश्वरी मंदिर में मनसा पूजा आज
माता नागेश्वरी मंदिर में मनसा पूजा आज

बासुकीनाथ : जरमुंडी नीचे बाजार स्थित माता नागेश्वरी के मंदिर में आज 24 सितंबर दिन सोमवार को भाद्रपद पूíणमा के अवसर पर वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार पंडित अक्षय विश्वास की अगुवाई में विषहरी मां मनसा देवी की पूजा होगी। मंदिर के पुजारी अक्षय विश्वास ने बताया कि नागेश्वरी मंदिर में मां मनसा की पूजा पिछले 1952 ई. से अनवरत हो रही है। पश्चिम बंगाल के ब‌र्द्धमान जिला से आए आचार्य काशीनाथ विश्वास ने यहां मनसा माता का मंदिर बनवाया। तब से करीब 65 वर्षो से निरंतर भाद्रपद मास की पूíणमा के अवसर पर माता नागेश्वरी मंदिर में नियमित रूप से पूजा-अर्चना की जा रही है। मान्यता है कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति माता का चरणामृत पीकर स्वस्थ हो जाते हैं। पूजन को लेकर मंदिर में दिनभर जरमुंडी, बासुकीनाथ, नोनीहाट, हरिपुर, नावाडीह, कुशबाद सहित अन्य जगहों से भक्त यहां पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी