रसीद निकालकर सितंबर का अनाज डकार गया डीलर

शिकारीपाड़ा में जन वितरण प्रणाली से बंटने वाले अनाज में अनियमितता कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:51 PM (IST)
रसीद निकालकर सितंबर का अनाज डकार गया डीलर
रसीद निकालकर सितंबर का अनाज डकार गया डीलर

शिकारीपाड़ा में जन वितरण प्रणाली से बंटने वाले अनाज में अनियमितता कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। तीन अक्टूबर को पहले शहरपुर गांव के लोगों ने डीलर के खिलाफ मोर्चा खोला और अब हीरापुर पंचायत के छह गांव के कार्डधारियों ने आवाज बुलंद कर दी है। सोमवार को पंचायत के छह गांव कालीचुआं, सातपाकुड़िया, अमड़ाकोंदा, गोसाईपहाड़ी, कुलकुली डंगाल और घोवाघाटी गांव के करीब दो सौ कार्ड धारी डीलर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच गए। करीब एक घंटे तक मुख्य द्वार पर डेरा डाले रहे। डीएसओ से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ही वापस गए और कार्रवाई नहीं होने पर फिर से आने की चेतावनी भी दी। कालीचुआ के जगरनाथ टुडू, ढेना मिर्धा, कांतो मोहली व जीवन मरांडी ने डीएसओ संजय कुमार दास को बताया कि जन वितरण प्रणाल के दुकानदार जुनास हेम्ब्रम की दुकान से छह गांव के लोगों को अनाज मिलता है। मार्च 16 से अभी तक दुकानदार ने चीनी का वितरण नहीं किया है। सितंबर और अक्टूबर में कार्डधारियों ने रसीद निकाली। इसके बाद डीलर ने कहा कि केवल अक्टूबर का चावल दिया जाएगा। सितंबर में अनाज दुकान को नहीं मिला। सभी ने उपायुक्त के नाम दिए आवेदन में डीलर पर कार्रवाई करते हुए अनाज दिलाने की गुहार लगाई है।

---------------------

वर्जन

कार्डधारियों ने डीलर पर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है। शिकारीपाड़ा सीओ को जांच करने के लिए कहा गया है। शहरपुर की तरह रिपोर्ट आने के बाद ही डीलर पर कार्रवाई की जाएगी।

संजय कुमार दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका

chat bot
आपका साथी