हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को निकली कलशयात्रा

हंसडीहा हंसडीहा क्षेत्र के बारीडीह में भगवान हनुमान की अचल प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार की सुबह भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में मुख्य पुरोहित महेंद्र प्रसाद पांडेय यजमान नागेश्वर राय ग्राम प्रधान टुनटुन जायसवाल सहित सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 05:55 PM (IST)
हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को निकली कलशयात्रा
हनुमान प्राणप्रतिष्ठा को निकली कलशयात्रा

हंसडीहा : हंसडीहा क्षेत्र के बारीडीह में भगवान हनुमान की अचल प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बुधवार की सुबह भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में मुख्य पुरोहित महेंद्र प्रसाद पांडेय, यजमान नागेश्वर राय, ग्राम प्रधान टुनटुन जायसवाल सहित सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। कलशयात्रा की शुरूआत चंद्रकुप में वैदिक व धाíमक रीति रिवाज के साथ जल भरने के साथ हुई। कलशयात्रा पूरे बारीडीह गांव का भ्रमण करते हुए नवनिíमत महावीर मंदिर पहुंची जहां कलश को स्थापित किया गया। एक दिवसीय हनुमान अचल प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर में समस्त अनुष्ठान आचार्य महेंद्र प्रसाद पांडेय ने वैदिक तरीके से पूर्ण करवाया। इसके बाद चौबीस घंटे तक लगातार चलनेवाले अष्टजाम भजन की शुरूआत हुई। इस आयोजन को सफल बनाने में शशिभूषण पांडेय, युगल पंडित, अनिल पंडित, रामप्रसाद राय, नागेश्वर राय, चमकलाल पंडित, प्रमोद जायसवाल, तारिणी पंडित, पवन साह, दिलीप पंडित, देवेंद्र राउत, दीपक पांडेय, जीतेंद्र सिकदार, सुधीर मंडल, अर्जुन मेहतर, रामेश्वर यादव एवं कुलदीप ठाकुर की प्रमुख रही।

chat bot
आपका साथी