बीबीसी को हराकर गुंडलिया फाइनल में

जामा जामा प्रखंड अंतर्गत ताराजोरा गांव में शुक्रवार को आदर्श युवा कमेटी के बैनर तले आयोजित स्व निरंजन खिरहर मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गुंडलिया फतेहपुर बनाम बीबीसी इलेवन के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:37 PM (IST)
बीबीसी को हराकर गुंडलिया फाइनल में
बीबीसी को हराकर गुंडलिया फाइनल में

संवाद सहयोगी, जामा : जामा प्रखंड अंतर्गत ताराजोरा गांव में शुक्रवार को आदर्श युवा कमेटी के बैनर तले आयोजित स्व निरंजन खिरहर मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गुंडलिया फतेहपुर बनाम बीबीसी इलेवन के बीच खेला गया।

गुंडलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 145 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीसी इलेवन की टीम 15 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 77 रन बना सकी। गुंडलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 रन से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। गुंडलिया टीम के मनीष ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए। गुंडलिया के समशुल को 32 रन व तीन विकेट लेने के लिए आयोजन समिति के सदस्य नरेन्द्र खिरहर ने मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रदान किया। मौके पर अमर राजकुमार, मंतोष, सिटू, भीम भवेश, अमित, सचिन, राहुल, जितेंद्र, बिपिन सुजीत, उमेश कारण, आशीष शेखर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी