महानगरों में युवतियों के पलायन पर रोक लगाए सरकार

जामा : अखिल ¨हद अग्रगामी महिला समिति की ओर से मंगलवार को जामा चौक से प्रखंड मुख्यालय तक एक र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 07:24 PM (IST)
महानगरों में युवतियों के पलायन पर रोक लगाए सरकार
महानगरों में युवतियों के पलायन पर रोक लगाए सरकार

जामा : अखिल ¨हद अग्रगामी महिला समिति की ओर से मंगलवार को जामा चौक से प्रखंड मुख्यालय तक एक रैली निकाल कर उपायुक्त के नाम प्रेषित 11 सूत्री मांग बीडीओ को सौंपा गया। समिति की ओर से सरकार पर प्रहार करते हुए यह कहा गया कि महिलाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने की लाचारी है। सरकार सबसे पहले महिलाओं का पलायन रोके और लड़कियों का महानगरों में हो रहे व्यापार पर अंकुश लगाए। इसके अलावा समिति की ओर से रसोइया को 18 हजार रुपये मानदेय देने, महिला रसोईया को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, रसोइया के रूप में महिलाओं की प्रताड़ना बंद करने, प्रत्येक मास मानदेय देने, विधवा सम्मान योजना को प्रभावशाली तरीके से लागू करने तथा हर एक माह दो हजार रुपए पेंशन देने, मनरेगा योजना के तहत महिलाओं को रोजगार गारंटी देने, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में गरीब पिताहीन एवं असहाय बालिकाओं का दाखिला लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बिटिया मांझी शोभा सोरेन रूकमुनी देवी, पाकु बास्की समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी