सांसद के व्यक्तिगत फंड से मंदिर में लगा जेनरेटर

हंसडीहा गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से गुरुवार को हंसडीहा वैष्णवी दुर्गा मंदिर में ऑटोमैटिक जेनरेटर स्थापित किया गया। सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक व जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह ने मंदिर परिसर में जेनरेटर को स्टार्ट कर मंदिर को भेंट किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 07:14 PM (IST)
सांसद के व्यक्तिगत फंड से मंदिर में लगा जेनरेटर
सांसद के व्यक्तिगत फंड से मंदिर में लगा जेनरेटर

हंसडीहा : गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से गुरुवार को हंसडीहा वैष्णवी दुर्गा मंदिर में ऑटोमैटिक जेनरेटर स्थापित किया गया। सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक व जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह ने मंदिर परिसर में जेनरेटर को स्टार्ट कर मंदिर को भेंट किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक ने कहा कि गोड्डा लोकसभा के 60 मंदिरों में लोकप्रिय सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा अपने व्यक्तिगत फंड से ऑटोमैटिक जेनरेटर मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर अब अंधेरे में नहीं रहेगा। जेनरेटर की देखभाल मंदिर प्रबंधन करेगा। मौके पर अरुण कुमार जायसवाल, गोपाल भगत, मुरलीधर जायसवाल, जयकांत शर्मा, जयप्रकाश यादव, पंकज झा, रोहित सिंह, राजेश चौधरी, वरुण कुमार, सुशील साह एवं दीपक सिंह आदि मौजूद थे।

सरैयाहाट : गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे द्वारा प्रखंड के चार मंदिर शुंभेश्वरनाथ मंदिर, सरैयाहाट दुर्गा मंदिर, विशनपुर नाग मंदिर एवं हंसडीहा दुर्गामंदिर में डीजी जेनरेटर दान करने के एक दिन बाद गुरुवार को जिला सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक द्वारा जेनरेटर का स्वीच दबाकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास ही सांसद डॉ. दुबे की प्राथमिकता है। देवघर में एम्स की स्थापना एवं गोड्डा क्षेत्र में रेललाइन सांसद के सहयोग से ही जमीन पर उतर सका है। मौके पर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि गौतम कुमार सोनी, शिवजी साह, वैद्यनाथ यादव, जयप्रकाश यादव, दीपक सिन्हा, महेंद्र यादव, विनोद यादव, रामशंकर भगत, भादा साह आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी