दुमका में तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव

दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Apr 2022 05:08 PM (IST) Updated:Mon, 11 Apr 2022 05:08 PM (IST)
दुमका में तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव
दुमका में तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव

दुमका में तीन चरणों में होगा पंचायत चुनाव

जागरण संवाददाता, दुमका : दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने सोमवार को पंचायत चुनाव की घोषणा के जिले में आदर्श आचार संहिता व चुनाव से संबंधित अधिसूचना को विधिवत जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने आम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके तहत दुमका में तीन चरणों में मतदान कराया जाएगा। प्रथम चरण में 14 मई को जिले के चार प्रखंड काठीकुंड, गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा एवं रामगढ़ प्रखंड में मतदान होगा। दूसरे चरण में 24 मई को तीन प्रखंड दुमका, मसलिया और रानीश्वर तथा तीसरे चरण में 27 मई को जामा, जरमुंडी और सरैयाहाट में मतदान कराया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में दुमका जिला अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र को छोड़कर शेष ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि तीनों चरणों के मतदान के उपरांत मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में कराए गए चुनाव की मतगणना 17 मई को होगी। जबकि द्वितीय चरण की मतगणना 24 मई और तृतीय चरण की मतगणना 31 मई को होगी। चुनाव की तैयारियों की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के निर्वाचन के लिए जिले में कुल 2518 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले के कुल 10 प्रखंडों में 903536 मतदाता हैं। इनमें 453072 पुरुष और 450463 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन मत पेटिकाओं के माध्यम से होना है। ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 2518, ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 206 है। पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 251 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या 25 है। इसके लिए जिले में कुल दो मतगणना केंद्र सह बज्रगृह बनाए गए हैं। जिसमें एक इंजीनियरिंग कालेज दुमका एवं दूसरे पालिटेक्निक कालेज दुमका शामिल है।

chat bot
आपका साथी