वीएलई ने बकाया राशि भुगतान को लेकर सौंपा मांग पत्र

जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 08:23 PM (IST)
वीएलई ने बकाया राशि भुगतान को लेकर सौंपा मांग पत्र
वीएलई ने बकाया राशि भुगतान को लेकर सौंपा मांग पत्र

वीएलई ने बकाया राशि भुगतान को लेकर सौंपा मांग पत्र

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ (दुमका): जरमुंडी प्रखंड में कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान लगातार बतौर वीएलई कार्य किए गए युवकों का लंबे समय से किया जाने वाला भुगतान बाकी है। इसको लेकर सोमवार को वीएलई के एक प्रतिनिधिमंडल ने जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू को मांग पत्र सौंपकर लंबे समय से बकाया भुगतान के लिए अनुरोध किया। इस संबंध में वीएलई गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान लगातार जरमुंडी प्रखंड में कुल तीन दर्जन से अधिक युवकों ने बतौर वीएलई कार्य किया। कार्य का भुगतान नहीं होने पर युवकों द्वारा नाराजगी जताई गई। गौरव मिश्रा ने कहा कि उनका एक दिसंबर 2021 से 20 नवंबर 2022 तक का भुगतान अबतक लंबित है। इन्हें 500 रू प्रतिदिन की दर से मजदूरी भुगतान की जाती थी। कार्यरत सभी वीएलई के द्वारा अप्रैल 2022 तक नियमित रूप से कार्य किया गया है। इनके द्वारा जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं टीकाकरण केंद्र में अपनी सेवा प्रदान की गई है। गौरव ने बताया कि जरमुंडी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से इस संदर्भ में बकाया राशि भुगतान को लेकर की गई गुहार निरर्थक साबित हुई है। सोमवार को वीएलई गौरव कुमार मिश्रा, परितोष कुमार, पंकज कुमार यादव, नीतीश कुमार राय, सलामत अंसारी, राधेश्याम मंडल, रवि पांडेय, सुरेश कुमार यादव, अश्विन कुमार, कौशल यादव, अनिल कुमार सिंह, राम कुमार मंडल, शिवाकांत यादव, सुमन कुमार, रितेश कुमार, मिक्की मंडल, मृत्युंजय कुमार, नागेश्वर राउत, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार मंडल, चिरंजीवी मंडल सहित कुल तीन दर्जन से अधिक लोगों ने अपना हस्ताक्षरित आवेदन जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू को देकर बकाया भुगतान की दिशा में यथाशीघ्र सार्थक पहल करने की गुहार लगाई।

chat bot
आपका साथी