बालू मक्खी के काटने से होता है कालाजार, छिड़काव ही बचाव : उपायुक्त

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jun 2022 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2022 06:37 PM (IST)
बालू मक्खी के काटने से होता है कालाजार, छिड़काव ही बचाव : उपायुक्त
बालू मक्खी के काटने से होता है कालाजार, छिड़काव ही बचाव : उपायुक्त

बालू मक्खी के काटने से होता है कालाजार, छिड़काव ही बचाव : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, पत्ताबाड़ी ( दुमका) : दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को शिकारीपाड़ा के कालाजर प्रभावित गांव श्यामपुर पहुंच कर ग्रामीणों को कालाजार से बचाव के प्रति जागरूक किया उपायुक्त ने गांव के आंगनबाड़ी केद्र में ग्रामीणों के साथ बैठक कर कालाजार के लक्षण व बचाव के तरीके की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कालाजार बालूमक्खी के काटने से फैलता है। जिस घर में नमी होती है वहां बालूमक्खी का वास हो सकता है। इसके अलावा समय-समय पर बालू मक्खी मारने के लिए सरकार द्वारा छिड़काव किया जाता है जिसे गांव वाले अपने घर में छिड़काव कराएं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं। मौके पर कुशपहाड़ी पंचायत की मुखिया सिसिलिया सोरेन सेविका रीना बास्की, सहिया बीना बास्की समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी