डीएसपी ने छापेमारी कर बालू भरे दस ट्रैक्टर किया जब्त

रानीश्वर (दुमका ) बालू का अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चला दी है। सोमवार को डीएसपी संतोष कुमार ने मयूराक्षी नदी के किनारों पर छापेमारी कर बालू से भरे दस ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त कियी भी ट्रैक्टरों पर नंबर अंकित नहीं है। बिना नंबर के इन वाहनों का उपयोग धड़ल्ले से बालू खनन में किया जा रहा था। लगातार अवैध खनन की खबर मिलने के बाद डीएसपी ने पुलिस बल के साथ नदी किनारे दबिश दी। पुलिस को देखते ही वाहन मालिक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:00 PM (IST)
डीएसपी ने छापेमारी कर बालू भरे दस ट्रैक्टर किया जब्त
डीएसपी ने छापेमारी कर बालू भरे दस ट्रैक्टर किया जब्त

फोटो 08

संवाद सहयोगी ,रानीश्वर (दुमका ): बालू का अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चला दी है। सोमवार को डीएसपी संतोष कुमार ने मयूराक्षी नदी के किनारों पर छापेमारी कर बालू से भरे दस ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त कियी भी ट्रैक्टरों पर नंबर अंकित नहीं है। बिना नंबर के इन वाहनों का उपयोग धड़ल्ले से बालू खनन में किया जा रहा था। लगातार अवैध खनन की खबर मिलने के बाद डीएसपी ने पुलिस बल के साथ नदी किनारे दबिश दी। पुलिस को देखते ही वाहन मालिक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। सभी जब्त वाहनों को थाने के सुपुर्द कर दिया गया। थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने बताया कि छापेमारी में कई वाहनों को जब्त किया गया है। मयूराक्षी नदी के विभिन्न बालू घाटों से प्रतिदिन माफिया बालू का अवैध उठाव कर लाखों के राजस्व चोरी करते हैं। माफिया पुलिस की परवाह नहीं करते। पुलिस के सामने ही बालू लेकर निकल जाते हैं।

chat bot
आपका साथी