पुलिस के सामने ग्रामीण लूट ले गए डीजल

दलाही मसलिया थाना क्षेत्र के भंगाडीह मोड़ के पास रविवार को बिहार के बरौनी से पश्चिम बंगाल के एसीएल दुर्गापुर जा रहा डीजल भरा टैंकर सड़क के बीच में पलट गया। हादसे में चालक तो बच गया लेकिन उपचालक 20 साल के नवरत को मामूली चोट आई। इधर मुख्य सड़क पर टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण पहंच गए और गाड़ी से हो रहे डीजल रिसाव से तेल लूट लिया। जो जितना ले जा सका उतना डीजल लेकर चलता बना।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:53 PM (IST)
पुलिस के सामने ग्रामीण लूट ले गए डीजल
पुलिस के सामने ग्रामीण लूट ले गए डीजल

बिहार के बरौनी से दुर्गापुर जा रहा था टैंकर

वाहन के पलटते ही डिब्बा लेकर पहुंच गए ग्रामीण

फोटो 015,16

संवाद सूत्र, दलाही :

मसलिया थाना क्षेत्र के भंगाडीह मोड़ के पास रविवार को बिहार के बरौनी से पश्चिम बंगाल के एसीएल दुर्गापुर जा रहा डीजल भरा टैंकर सड़क के बीच में पलट गया। हादसे में चालक तो बच गया लेकिन उपचालक 20 साल के नवरत को मामूली चोट आई। इधर, मुख्य सड़क पर टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण पहंच गए और गाड़ी से हो रहे डीजल रिसाव से तेल लूट लिया। जो जितना ले जा सका, उतना डीजल लेकर चलता बना। सूचना मिलने पर मसलिया पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को रोकने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उसकी सुनने के लिए तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों ने जमकर लूटपाट की। यह सब तब तक चलती रही जब तक कि टैंकर का सारा तेल खत्म नहीं हो गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलायी और टैंकर को सीधा किया। क्रेन की मदद से टैंकर को थाना लाया गया। चालक और उपचालक को थाने में बैठाकर रखा गया है। पुलिस प्राथमिकी के लिए वाहन मालिक के आने का इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि तेल गिरने के बाद कुछ ग्रामीणों ने तेल निकाल लिया। वाहन मालिक के आने के बाद ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी