जानलेवा विद्युत पोल को दुरुस्त कराने की मांग

जामा : जामा प्रखंड अंतर्गत मेघवा गांव में 11 हजार का हाईटेंशन विद्युत तार पोल के साथ झुक जाने से जानलेवा बन गया है। इसकी वह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आनेजाने वाले रास्ते के करीब रहने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों में विद्युत महकमा के खिलाफ आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 07:24 PM (IST)
जानलेवा विद्युत पोल को दुरुस्त कराने की मांग
जानलेवा विद्युत पोल को दुरुस्त कराने की मांग

जामा : जामा प्रखंड अंतर्गत मेघवा गांव में 11 हजार का हाईटेंशन विद्युत तार पोल के साथ झुक जाने से जानलेवा बन गया है। इसकी वह से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आनेजाने वाले रास्ते के करीब रहने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों में विद्युत महकमा के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि मेघवा गांव में जो बिजली लाई गई है उसका विद्युतीकरण विराजपुर गांव के खेत से होकर किया गया है। इसकी वजह से वर्तमान में विराजपुर और घनश्यामपुर गांव को जोड़नेवाले विद्युत का पोल काफी झुक गया है। तार करीब पांच फीट नीचे आ गया है जो बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है और टूटने के कगार पर है। जरा-सी आंधी-पानी आने पर बिजली का तार टूट कर गिर जाता है और बिजली बाधित हो जाती है। इसकी शिकायत बिजली विभाग से किया जा चुका है लेकिन विभाग मौन है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को इसका आवेदन दिया गया है लेकिन दुखद बात यह है कि साल भर होने को चला है पर अब तक कोई भी सुधार नहीं किया गया है। बीरबल दास, गोवर्धन दास, कामदेव दास प्रकाश दास अभिषेक दास, प्रसन्न दास, जगनी देवी, राहुल दास, धनंजय दास, रूपेश कुमार दास, कमलेश कुमार समेत कई ने अविलंब विद्युत पोल एवं तार मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी