कावंरियों से पैसों की उम्मीद में खड़े बालक पर वज्रपात, मौत

पत्ताबाड़ी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबड़ी गांव में मंगलवार की शाम गुजरने वाले कांवरियों से पैसा मिलने की उम्मीद में खड़े आठ साल के बालक किशुन राणा पर वज्रपात हो गया। पेड़ के नीचे खड़े बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसके बाकी साथी बच गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 07:18 PM (IST)
कावंरियों से पैसों की उम्मीद में खड़े बालक पर वज्रपात, मौत
कावंरियों से पैसों की उम्मीद में खड़े बालक पर वज्रपात, मौत

पत्ताबाड़ी : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबड़ी गांव में मंगलवार की शाम गुजरने वाले कांवरियों से पैसा मिलने की उम्मीद में खड़े आठ साल के बालक किशुन राणा पर वज्रपात हो गया। पेड़ के नीचे खड़े बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके बाकी साथी बच गए। मौत के बाद गरीब मजदूर पिता पवन राणा व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि देवघर व बासुकीनाथ में जल चढ़ाने के बाद बंगाल के कांवरिया इसी मार्ग से होकर मलूटी जाते हैं। कांवरिया को देखकर गांव के बच्चे बोल बम का जयकारा लगाते हैं। कावंरिया खुश होकर उन्हें पैसे देते हैं। किशुन भी अपने चार साथियों के साथ पैसों के इंतजार में खड़ा था। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए बाकी बच्चे घर भाग गए लेकिन किशुन पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। अचानक पेड़ पर हुए वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी