प्रति माह दस महिलाओं को बनाएं साक्षर

जामा प्रखंड स्थित बेलकुपि आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को महिला बाल विकास द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के तपसी कलस्टर के प्रेरकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 06:54 PM (IST)
प्रति माह दस महिलाओं को बनाएं साक्षर
प्रति माह दस महिलाओं को बनाएं साक्षर

जामा : प्रखंड स्थित बेलकुपि आंगनबाड़ी केंद्र में रविवार को महिला बाल विकास द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के तपसी कलस्टर के प्रेरकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र समन्वयक अजीत राउत एवं परामर्श दात्री सुहागिनी सोरेन ने बताया कि क्लब के संचालन के लिए युवा प्रेरक एवं पियर लीडर के संयुक्त खाता खोला जाएगा। इसके लिए संबंधित बैंक में सूचना दी गई है। बैठक में उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार प्रति माह 10 महिलाओं को साक्षर बनाने एवं मुख्यमंत्री सुकन्या योजना सहित मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से लाभाíथयों को जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए जन्म से लेकर 18 वर्ष तक की बच्ची का आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, राशनकार्ड, फोटो एवं पासबुक की फोटो कापी लेकर वंचित गरीब परिवार के बच्चियों को योजना का लाभ दिलाना है। बैठक में आशा मूर्मु, प्रेरक बेरोनिका किस्कू, नीलम कुमारी, रीता कुमारी, चांदो देवी, मुक्ता यादव, बीना किस्कू आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी