बच्चों की प्रतिभा भविष्य में होगी मददगार

दुमका : सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय में रविवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों ने खूब आनंद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 04:33 PM (IST)
बच्चों की प्रतिभा भविष्य में होगी मददगार
बच्चों की प्रतिभा भविष्य में होगी मददगार

दुमका : सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय में रविवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों ने खूब आनंद लिया।

मेला का उद्घाटन करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा ने कहा कि वे बच्चों की प्रतिभा और कार्य कुशलता देखकर हैरान हैं। पढ़ाई के अलावा भी बच्चों में इस तरह की प्रतिभा होना जरूरी है। उनके लिए यह प्रतिभा भविष्य में मददगार साबित होगी। मेला में बच्चों की ओर से कई तरह के खेल के स्टाल लगाए गए थे। बाल इन द जोकर माउथ, डार्ट गेम, साइंस बैलेंस जैसे गेम में अध्यक्ष ने खुद हाथ अजमाया और तीन गेम में पहला स्थान भी हासिल किया। बच्चियों ने नाखून आर्ट और मेंहदीं का स्टॉल लगाया, जहां लोगों ने हाथों में उनसे मेंहदीं लगवाई। अध्यक्ष भी खुद को रोक नहीं सकीं और स्टॉल पर जाकर मेहंदी लगवाई। वहीं खाने पीने का भी स्टॉल गया। जहां बच्चों के परिजन ने उत्साह बढ़ाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया। बच्चों ने इस तरह के मॉडल तैयार किए कि उनके अभिभावक भी कुछ देर के लिए दंग रह गए। दोपहर बाद शुरू हुआ बाल मेला शाम तक चला। मौके पर स्कूल की निदेशक सुनीता मुखर्जी के अलावा सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी