पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने की पूजा

बासुकीनाथ विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ के दरबार में गुरुवार को बसंत पंचमी पर पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश संजय करोल ने सपरिवार हाजिरी लगाई। मंदिर के कुंदन पत्रलेख महेंद्र पण्डा सहित पांच सदस्यीय पंडा पुरोहितों के दल ने उन्हें विधिवत षोडशोपचार विधि से बाबा बासुकीनाथ का रुद्राभिषेक पूजन कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 05:15 PM (IST)
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने की पूजा
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने की पूजा

फोटो 019

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ के दरबार में गुरुवार को बसंत पंचमी पर पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश संजय करोल ने सपरिवार हाजिरी लगाई। मंदिर के कुंदन पत्रलेख, महेंद्र पण्डा सहित पांच सदस्यीय पंडा पुरोहितों के दल ने उन्हें विधिवत षोडशोपचार विधि से बाबा बासुकीनाथ का रुद्राभिषेक पूजन कराया। पूजन के उपरांत मुख्य न्यायाधीश व उनके परिजन वन विभाग के विश्रामागार में क्षणिक विश्राम के उपरांत अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए।

मौके पर दुमका व देवघर से आए न्यायिककर्मी, एसडीओ राकेश कुमार, जरमुंडी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष नैथानी, जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह, कोर्ट नाजिर परमेश गण, जरमुंडी बीडीओ कुंदन भगत, पण्डा- पुरोहित व न्यायिक कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी