चंद्रयान टू व विक्रम लैंडर देख अचंतिभत हुए अभिभावक

नोनीहाट सरस्वती पूजा पर गुरूवार को शिशु विकास विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र व छात्राओं ने जनसरोकार से जुड़े प्रदर्श प्रस्तुत कर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तुषार विष्णु अमन कुमार राज कुमार एवं वर्ग नवम के सभी बाों ने मिलकर भारत चन्द्रयान टू व विक्रम लेंडर सहित एंटी सेटेलाइट मिसाइल बनाकर अभिभावकों को अपनी प्रतिभा का कायल बना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 06:06 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:06 PM (IST)
चंद्रयान टू व विक्रम लैंडर देख अचंतिभत हुए अभिभावक
चंद्रयान टू व विक्रम लैंडर देख अचंतिभत हुए अभिभावक

संवाद सहयोगी, नोनीहाट : सरस्वती पूजा पर गुरूवार को शिशु विकास विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र व छात्राओं ने जनसरोकार से जुड़े प्रदर्श प्रस्तुत कर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तुषार विष्णु, अमन कुमार, राज कुमार एवं वर्ग नवम के सभी बच्चों ने मिलकर भारत चन्द्रयान टू व विक्रम लेंडर सहित एंटी सेटेलाइट मिसाइल बनाकर अभिभावकों को अपनी प्रतिभा का कायल बना दिया। श्रेयसी गुप्ता ने हाइड्रोलिक पावर के उपयोग, नयन कुमार, ओम कुमार ,आदित्य कुमार, प्रिस कुमार ने जल दवाब से जेसीबी का संचालन करने का प्रदर्श प्रदर्शित किया। स्वास्थ्य पर पाचन तंत्र पर खुशी झा, सुहानी भगत, खुशी कुमारी, दीपिका कुमारी, डोली कुमारी, सपना कुमारी व नीतू कुमारी, न्यूट्रेशन आफ फूड पर संजना कुमारी, आदिति आनंद, दिप्ती कुमारी और मानव शरीर में किडनी कार्यप्रणाली व बनावट , यूरिनल सिस्टम का, मुस्कान कुमारी, तोनू दे तथा शुभम सिंह ने न्यूरान और अंशिका गुप्ता, मनीषा दास डीएनए को लेकर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इतना ही नहीं बच्चों ने लोगों की जिज्ञासा शांत करने के लिए प्रदर्श की उपयोगिता के बारे में बताया। विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी व्यवस्था और संचालन को सचिव ब्रम्हानंद सेन, प्राचार्य नागर विष्णु, शिक्षक दिनेश लो , रुखसाना प्रवीण, अभिजित लालटू व अन्य ने पूरा सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी