कैंडल मार्च निकाल पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

दुमका राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बीते साल पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को पटेल चौक पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अíपत किया। कार्यकर्ताओं ने शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:00 PM (IST)
कैंडल मार्च निकाल पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकाल पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

फोटो013

जासं, दुमका: राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बीते साल पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को पटेल चौक पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अíपत किया। कार्यकर्ताओं ने शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा।

राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा हमले में देश ने 40 जवान खोए थे। उनकी शहादत को हम कभी नहीं भुला सकते। जवानों ने बलिदान देकर राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

कार्यक्रम में युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, छात्र नेता अदिति नंदन, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, बासुकीनाथ नगर अध्यक्ष, छत्तीस महतो, काठीकुंड प्रखंड अध्यक्ष जुलकर अंसारी,अल्पसंख्यक शेल के प्रदेश सचिव अफरोज आलम, जिला उपाध्यक्ष हरि मंडल उर्फ झारखंडी लालू, सचिव दिनेश मिश्रा, मसलिया प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राउत, वीरेंद्र यादव, कौशल कुमार, ऋषभ दुबे, मनीष कुमार यादव, सुमन कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार, शुभम भगत,अनिल पंडित, मुख्तार अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

उधर मारवाड़ी प्रेरणा शाखा की ओर से भी कैंडिल मार्च निकाला गया। रिकू मोदी, शालिनी भलोटिया के नेतृत्व में हुए मार्च में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी