रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : प्रो. मनोरंजन

दुमका : सिदो-कान्हु मुर्मू विवि के मिनी कांफ्रेंस हॉल में एनएसएस एवं रक्त अधिकोष दुमका द्वारा आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 06:39 PM (IST)
रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : प्रो. मनोरंजन
रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : प्रो. मनोरंजन

दुमका : सिदो-कान्हु मुर्मू विवि के मिनी कांफ्रेंस हॉल में एनएसएस एवं रक्त अधिकोष दुमका द्वारा आयोजित वॉलंट्री ब्लड डोनर मोटिवेटर्स ट्रे¨नग प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।

कहा कि रक्तदान को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं जिससे दूर रहने की जरूरत है। कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है। उनके इस कार्य से न सिर्फ किसी की जान बचेगी बल्कि इसे देखकर दूसरे लोग भी रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे। डीएसडब्ल्यू डॉ. गौरव गांगुली ने कहा कि एनएसएस का यह प्रयास सराहनीय है। युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरुता अभियान तेजी से चलाने की जरूरत है। मौके पर कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. पीपी ¨सह, एनएसएस को-ऑíडनेटर प्रो. अंजुला मुर्मू, वॉलंट्री ब्लड मोटिवेटर्स एसोसियशन झारखंड के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी, सचिव प्रदीप घोषाल, रक्त अधिकोष प्रकाश कुमार दे समेत कई मौजूद थे। सुनील मुखर्जी ने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों को थैलेसीमिया पीड़ित कम से कम तीन बच्चे को गोद लें ताकि इन्हें समय पर रक्त उपलब्ध होता रहे। कहा कि रक्त अधिकोष में रक्त की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए समय-समय पर रक्तदान अभियान का होना भी जरूरी है। उन्होंने सभी एनएसएस कार्यकर्ता एवं को-ऑíडनेटरों से अपील की कि वे रक्तदान को लेकर जागरूकता अभियान जन-जन तक फैलाएं। कहा कि युवा अपनी शादी से पहले रक्त जांच जरूर कराएं। कार्यक्रम में सि¨डकेट सदस्य डॉ. धनंजय मिश्र, डॉ. हनीफ समेत कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी