गरीब बेटियों को दिलाएं सुकन्या योजना का लाभ

जामा : जामा प्रखंड स्थित तपसी पंचायत भवन एवं कृषि ¨सगल ¨वडो सेंटर में शनिवार को महिला बाल विकास द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना का तपसी तेजस्वनी केंद्र एवं आसनजोर तेजस्विनी केंद्र की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:33 PM (IST)
गरीब बेटियों को दिलाएं सुकन्या योजना का लाभ
गरीब बेटियों को दिलाएं सुकन्या योजना का लाभ

जामा : जामा प्रखंड स्थित तपसी पंचायत भवन एवं कृषि ¨सगल ¨वडो सेंटर में शनिवार को महिला बाल विकास द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना का तपसी तेजस्वनी केंद्र एवं आसनजोर तेजस्विनी केंद्र की बैठक हुई। केंद्र समन्वयक अजीत राउत एवं राजेश मुर्मू ने बताया कि क्लब के संचालन के लिए युवा प्रेरक एवं पियर लीडर के संयुक्त खाता खोलकर महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा बैठक में उपविकास आयुक्त के निर्देशानुसार प्रतिमाह 10 महिलाओं को साक्षर बनाने एवं मुख्यमंत्री सुकन्या योजना सहित मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में रेवतो एवं लाभाíथयों को अधिक से अधिक जोड़ने के बारे बताया गया। कहा कि सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए जन्म से लेकर 18 वर्ष तक की बच्ची का आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, फोटो एवं पासबुक की प्रतिलिपि लेकर वंचित गरीब परिवार के बच्चियों को योजना का लाभ दिलाएं। मौके पर प्रेरक बेरोनिका किस्कू, नीलम कुमारी, रीता कुमारी, चांदो देवी, मुक्ता यादव, बीना किस्कू सावित्री मुर्मू, व केशोमती सोरेन आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी