सतर्क होकर करें ऑनलाइन खरीदारी

जागरण संवाददाता देवघर लॉक डाउन के कारण काफी लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 03:49 PM (IST)
सतर्क होकर करें ऑनलाइन खरीदारी
सतर्क होकर करें ऑनलाइन खरीदारी

जागरण संवाददाता, देवघर : लॉक डाउन के कारण काफी लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। इस कारण साइबर अपराधी भी सक्रिय हैं और वे अपना शिकार तलाशने में जुटे हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त नैंसी सहाय ने आम लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन सामान खरीदते वक्त सावधानी बरतें। ताकि कोई ठगी का शिकार न हो जाए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान खरीद-बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने जो नंबर जारी किया है उसपर ही कॉल करें। साथ ही सामान मिलने के बाद ही समान पहुंचाने आए युवक को पैसा दें। क्योंकि अभी ऑनलाइन पेमेंट का कोई प्रावधान इन प्रतिष्ठानों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। अगर कोई फोन कर अपने आप को दुकानदार या मॉल का स्टाफ बताकर बैंक खाते, एटीएम, बैंक के ओटीपी आदि की जानकारी मांगता है तो उन्हें कोई जानकारी न दें। साथ ही इसकी सूचना साइबर थाना या पुलिस को दें। लोग 100 नंबर पर डॉयल कर भी सूचना दे सकते हैं। पब्लिक की मदद से न सिर्फ साइबर अपराध पर लगाम लगेगा बल्कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी