पदयात्रा से ही धनबाद चंद्रपुरा रेल के परिचालन को स्वीकृति

दुमका : झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के आंदोलन की वजह से ही 15 जून 17 से बंद धनबाद चंद्रपुरा रेल को 15 फरवरी से फिर से चालू कराने की स्वीकृति मिली है। सुप्रीमो ने इसके लिए 28 किलोमीटर की पदयात्रा की थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 06:28 PM (IST)
पदयात्रा से ही धनबाद चंद्रपुरा रेल के परिचालन को स्वीकृति
पदयात्रा से ही धनबाद चंद्रपुरा रेल के परिचालन को स्वीकृति

दुमका : झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के आंदोलन की वजह से ही 15 जून 17 से बंद धनबाद चंद्रपुरा रेल को 15 फरवरी से फिर से चालू कराने की स्वीकृति मिली है। सुप्रीमो ने इसके लिए 28 किलोमीटर की पदयात्रा की थी। मोर्चा की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ¨पटू अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने एक साजिश के तहत उक्त रेल लाइन को बंद किया था। कल तक जिस ट्रैक पर बेधड़क गाड़ी चलती थी, उसे खतरा बताकर बंद कर दिया गया। आज अचानक लाइन कैसे ठीक हो गई। सरकार की मंशा साफ हो गई कि वह लाइन बंद कर कोयला का उत्खनन करना चाहती थी। पर सुप्रीमो के आंदोलन ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया। उन्होंने सरकार को चेता दिया था कि अगर ट्रेन नहीं चली तो एक छटाक कोयला जाने नहीं देंगे। जनता के सहयोग से आंदोलन रंग लाया। सरकार को आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा।

chat bot
आपका साथी