चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

सरैयाहाट आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को सीओ द्वारिका बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ ने चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। कहा कि 23 दिसंबर तक सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी जलसा जैसे कोई भी कार्य नहीं करें जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:38 AM (IST)
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

सरैयाहाट : आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को सीओ द्वारिका बैठा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ ने चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। कहा कि 23 दिसंबर तक सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी, जलसा जैसे कोई भी कार्य नहीं करें जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो। चुनाव आचार संहिता के पालन में सबका सहयोग आवश्यक है। थाना प्रभारी संजय जनक मूíत ने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी तरह का भड़काऊ पोस्ट करने से परहेज करे। अन्यथा आइटी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई होगी। चुनाव में किसी के कहने पर वोट को प्रभावित करने से परहेज करें।

बैठक में चौक के निकट सड़क अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया गया। कहा गया कि सड़क पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क अतिक्रमण से प्रतिदिन सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसका निदान अभी तक नहीं हुआ है। इस मामले में सीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा। बैठक में सत्यनारायण यादव, नीलकंठ पाठक नीलेश, जगदीश राय, करीम अंसारी, महबूब अंसारी, भृगुनाथ यादव, उमेश मंडल, राकेश यादव, राजू चौधरी, सांतनू मिश्र, अरूण मंडल, सुबोध यादव, सरफुद्दीन शेख, मनोज यादव, पंकज चौधरी, अंजय सिंह, श्याम सुंदर मड़ैया, विनोद शर्मा, प्रमोद यादव, उमेश यादव, अनिल यादव, एएसआइ रामजी सिंह, ए खान, थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी