ग्रामीणों से बचने को तालाब में कूदा बैटरी चोर

जामा थाना क्षेत्र के बिचकोड़ा गांव में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने हाइवा से बैटरी चोरी करते हुए देख पकड़ने का प्रयास किया तो वह जान बचाने के लिए तालाब में कूद गया। ग्रामीणों ने उसे तालाब से निकालकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:09 AM (IST)
ग्रामीणों से बचने को तालाब में कूदा बैटरी चोर
ग्रामीणों से बचने को तालाब में कूदा बैटरी चोर

संवाद सहयोगी, जामा: जामा थाना क्षेत्र के बिचकोड़ा गांव में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने हाइवा से बैटरी चोरी करते हुए देख पकड़ने का प्रयास किया तो वह जान बचाने के लिए तालाब में कूद गया। ग्रामीणों ने उसे तालाब से निकालकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बोलेरो सवार तीन लोग भागने में सफल रहे। चालक की ओर से लिखित आवेदन नहीं देने के कारण युवक पुलिस की हिरासत में है। आरोपी कलाम अंसारी देवघर के चितरा का रहने वाला है।

गांव में रहने वाले हाइवा चालक कटकी यादव ने बताया कि वह पालोजारी निवासी श्रवण यादव का हाइवा चलाता है और रात को वाहन दरवाजे पर खड़ा करता है। रात करीब तीन बजे दरवाजे पर किसी चार पहिया वाहन रूकने की आवाज आई। झांककर देखा तो तीन युवक बोलेरो में बैठे थे और हाइवा की बैटरी खोल रहा था। घर से बाहर निकलकर शोर मचाया तो वाहन सवार सभी लोग भाग गए और एक युवक झाड़ियों में छुप गया। पकड़ने का प्रयास किया तो वह तालाब में कूद गया। बाहर निकालकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम कलाम अंसारी बताया। इसी बीच गांव के लोगों ने चोर कहकर उसकी पिटाई कर दी।

सूचना मिलने पर जामा थाना के एएसआइ अशोक चौरसिया मौके पर पहुंचे और आरोपी को साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि युवक की समीप गांव परगोडीह में रिश्तेदारी भी है। वाहन सवार लोग भी वहीं के रहने वाले हैं। गाड़ी चालक मामला दर्ज नहीं कराना चाहता है। वहीं थाना प्रभारी कृष्णा राम का कहना है कि एक बार चालक थाना आया, लेकिन आवेदन नहीं दिया। लिखित आवेदन के बिना जेल नहीं भेज सकते है। चालक के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी