बीएसएनएल में मुफ्त में बनेगा आधार

दुमका बीएसएनएल आफिस में आधार पंजीकरण का काम शुरू हो गया। प्रधान महाप्रबंधक बीएन सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। टीडीएम केके सिंह प्रधान महाप्रबंधक ने कहा कि ग्राहक यहां आकर अपना नया आधार मुफ्त में बनवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 05:51 PM (IST)
बीएसएनएल में मुफ्त में बनेगा आधार
बीएसएनएल में मुफ्त में बनेगा आधार

दुमका : बीएसएनएल आफिस में आधार पंजीकरण का काम शुरू हो गया। प्रधान महाप्रबंधक बीएन सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। टीडीएम केके सिंह प्रधान महाप्रबंधक ने कहा कि ग्राहक यहां आकर अपना नया आधार मुफ्त में बनवा सकते हैं। लेकिन आधार अपडेट कराने पर 50 रुपया एवं कलर प्रिट लेने पर उसका अलग से 30 रुपये का शुल्क देना होगा। बताया कि एनटीएनजीएन सेवा दुमका के दो एवं देवघर के तीन स्थान पर लगाने का काम चल रहा है। सी-पैन लगाने का काम भी चल रहा है। इन सारे कार्य के पूरा होते ही इंटरनेट, डाटा स्पीड पहले से अधिक बढ़ जाएगी। ऑप्टिकल फाइवरयुक्त लाइन सप्लाई का काम देवघर, दुमका एवं पाकुड़ में शुरू हो चुका है। जल्द ही जामताड़ा, साहिबगंज एवं गोड्डा में भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा गया कि टेलीफोन अदालत लगाकर पुराने बकाए की वसूली लगातार की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 29.5 लाख की वसूली की जा चुकी है। मौके पर मंडल अभियंता शशांक रंजक, शिवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, संजीत कुमार एवं अन्य मुख्य रूप से थे।

chat bot
आपका साथी