बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत

बासुकीनाथ जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र में बरमासा पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में सोमवार को विद्युत स्पर्शाघात से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भंडारी ने बताया कि मृतक युवक बबलू हेम्ब्रम गांव में छोटे-मोटे बिजली का काम करता था। रात गांव में लगे पोल का एक फेज उड़ गया। ग्रामीणों ने उससे फेज बनाने का अनुरोध किया। इस पर युवक 11 हजार बिजली तार व खंभे पर चढ़कर फेज मरम्मत का कार्य कर रहा था तभी करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 04:16 PM (IST)
बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत
बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत

संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र में बरमासा पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में सोमवार को विद्युत स्पर्शाघात से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भंडारी ने बताया कि मृतक युवक बबलू हेम्ब्रम गांव में छोटे-मोटे बिजली का काम करता था। रात गांव में लगे पोल का एक फेज उड़ गया। ग्रामीणों ने उससे फेज बनाने का अनुरोध किया। इस पर युवक 11 हजार बिजली तार व खंभे पर चढ़कर फेज मरम्मत का कार्य कर रहा था, तभी करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्री को छोड़कर चला गया। युवक काफी निर्धन परिवार का था व पूरे घर की जिम्मेवारी उसके ही कंधे पर थी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग एवं प्रखंड प्रशासन से मृतक के परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए मुआवजे की मांग की है। परिजन ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी