450 ने दी आइटी विषय में चयन की परीक्षा

बासुकीनाथ प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में बुधवार को आइटी विषय में चयन के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर से संबंधित वस्तुनिष्ठ एवं विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में लगभग 450 विद्याíथयों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:30 AM (IST)
450 ने दी आइटी विषय में चयन की परीक्षा
450 ने दी आइटी विषय में चयन की परीक्षा

बासुकीनाथ : प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में बुधवार को आइटी विषय में चयन के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर से संबंधित वस्तुनिष्ठ एवं विषयनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में लगभग 450 विद्याíथयों ने भाग लिया। परीक्षा परिणाम के आधार पर अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले विद्याíथयों का चयन आइटी विषय के लिए किया जाएगा। परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांत वातावरण में संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी लगे कमरे में विद्याíथयों को अलग-अलग बैठाया गया था। परीक्षा का नियंत्रक आइटी विभाग के शिक्षक अमिताभ आनंद को बनाया गया था। पूरे परीक्षा की निगरानी विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल स्वयं कर रहे थे। वीक्षण कार्य में दिवाकर प्रसाद कर्महे, वेद प्रकाश, मो. बिस्मिल्लाह शरीफ, संजय कुमार मंडल, प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया था। अन्य सभी शिक्षक ने भी वीक्षण कार्य में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी