मसलिया में 210 लोगों की एंटीजन किट से हुई जांच

एक सप्ताह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मियों के संक्रमित होने के बाद प्रखंड में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. विकास कुमार के नेतृत्व वृंदावनी गांव में शिविर लगाकर 210 लोगों का सैंपल लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 04:29 PM (IST)
मसलिया में 210 लोगों की एंटीजन किट से हुई जांच
मसलिया में 210 लोगों की एंटीजन किट से हुई जांच

संवाद सूत्र, मसलिया : एक सप्ताह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मियों के संक्रमित होने के बाद प्रखंड में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. विकास कुमार के नेतृत्व वृंदावनी गांव में शिविर लगाकर 210 लोगों का सैंपल लिया गया। एंटीजन किट से हुई जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकली। चिकित्सक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से रोज जांच की जा रही है। शनिवार को जांच के बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत महसूस की गई। कहा कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। तबीयत खराब होने पर चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है। जांच टीम में नीरज बेसरा, प्रवीण कुमार,लतीफ अंसारी व केशव कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी