अधिकार के लिए आगे आएं शिक्षक

दुमका : फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज) ने राज्य भर के शिक्षकों से 28 को रां

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 01:00 AM (IST)
अधिकार के लिए आगे आएं शिक्षक

दुमका : फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज) ने राज्य भर के शिक्षकों से 28 को रांची में राजभवन के सामने होने वाले धरना कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया फुटाज के राज्याध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार ¨सह ने बताया कि धरना का निर्णय इसी माह 18 को रांची स्थित जेएन कॉलेज में हुए कार्यकारिणी की बैठक मे लिया गया था। विश्वविद्यालय के कुलपतियों द्वारा शिक्षकों को बहुत परेशान किया जा रहा है। अब समय आ गया है कि सभी को एकजुट होकर कुलपति व राज्य सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। धरना के दिन सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश में रहेंगे। बताया कि राज्य के तमाम शिक्षक भेदभाव भुलाकर अपनी समस्याओं पर एकता का परिचय दे। विश्वविद्यालय व राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझें वरना शिक्षकों का आक्रोश झेलना पड़ेगा। विश्वविद्यालय नियम व परिनियम के तहत चलाए। सरकार मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो धरना स्थल पर ही आगे की आंदोलन की नीति बनाई जाएगी। वैसे पदाधिकारियों को चिह्नित किया जाएगा जो शिक्षकों का काम नहीं करते। वैसे पदाधिकारियों को हटाने का भी प्रयास किया जाएगा। शिक्षक लंबित मांग पंचम व छठा वेतनमान का बकाया एरियर, लंबित प्रोन्नति , जनजातीय भाषाओं के शिक्षकों की प्रोन्नति, 2008 में नियुक्त शिक्षकों का प्रोन्नति, पीएचडी इंक्रीमेंट का भुगतान, महिला शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीवे, एजीपी में समानता व शहरी परिवहन भत्ता शामिल है।

chat bot
आपका साथी