स्थानीय नीति में संशोधन बर्दाश्त नहीं

दुमका : आजसू के जन की बात कार्यक्रम के पहले चरण का समापन मंगलवार को हो गया। जन संदेश यात्रा के तहत प

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 01:01 AM (IST)
स्थानीय नीति में संशोधन बर्दाश्त नहीं

दुमका : आजसू के जन की बात कार्यक्रम के पहले चरण का समापन मंगलवार को हो गया। जन संदेश यात्रा के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली व सिदो कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रैली के बाद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम मुख्य डाकखाने से 23922 पोस्टकार्ड भेजे।

केंद्रीय अध्यक्ष जोनाथन टुडू व व दामोदर ¨सह मेलर की अगुवाई में सभी कार्यकर्ता बिरसा मुंडा चौक पर एकत्रित हुए। यहां से निकली रैली शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पोखरा चौक पहुंची। रैली में शामिल सदस्य सिर पर पोस्टकार्ड का पैकेट रखे हुए थे और स्थानीय नीति में संशोधन को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। सदस्यों का कहना था कि आजसू ने हमेशा जनता के साथ रही है। वह जिस काम को लेती है उसे अंजाम तक पहुंचाने के बाद ही दम लेती है। जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जनसंदेश यात्रा के तहत पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि झारखंड के आदिवासी व मूलवासी के अधिकार का अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रैली में जोबारानी पाल, लंबोदर दर्वे, बसंत ¨सह, रामरंजन, दिलीप दत्ता, सुभाषिनी हेम्ब्रम, सोनी, सुनीता, ललन मिश्रा, दीपक चक्रवर्ती, मनोज श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी