डेरी का हाल जानने पहुंचे डीसी

सरैयाहाट : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को जिला गव्य विकास एवं जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 07:45 PM (IST)
डेरी का हाल जानने पहुंचे डीसी

सरैयाहाट : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को जिला गव्य विकास एवं जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा दुमका, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंड में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गव्य विकास विभाग द्वारा आवंटित 50 एवं 20 गायों की योजना के डेरी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डेरी परिसर की साफ सफाई नहीं रहने पर नाराजगी प्रगट की। कहा कि पशुओं को रखे जाने वाले शेड को पक्का करें और परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण करें। उपायुक्त ने दुमका के जरवाडीह ग्राम में लाभुक मो. इकबाल कासीम की डेरी का भी निरीक्षण किया। डेरी में अच्छी साफ-सफाई व परिसर में वृक्षों के साथ गर्मी से बचाव के लिए पंखा लगाये जाने पर उपायुक्त से प्रसन्नता जतायी। इस मौके पर उन्होंने गव्य विकास पदाधिकारी को दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ मवेशियों की संख्या में बढ़ोत्तरी का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सरैयाहाट प्रखंड के कुरमाहाट एवं चिलरा ग्राम में देवघर डेरी द्वारा संचालित दूध संग्रहण केंद्र का निरीक्षण किया। इस क्रम में कुरमाहाट के दूध मित्र श्याम सुन्दर यादव ने बताया कि दूध संग्रहण केंद्र में कुल 65 सदस्य हैं। प्रतिदिन 1000 लीटर दूध सदस्यों द्वारा यहां जमा किया जाता है और देवघर डेरी भेजा जाता है। उपायुक्त ने जिला गव्य विकास पदाधिकारी को सभी केंद्रों में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बायफ केंद्र कुरूवा रामपुर के निरीक्षण के क्रम में सूचना पट्ट केंद्र के बाहर नहीं पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र प्रभारी का मोबाइल नंबर सूचनापट्ट पर केंद्र के बाहर लगाएं जिससे आम आदमी को जानकारी हो सके। केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि किसानों की सूचना पर डोर टू डोर कृत्रिम गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। बायफ के तहत ग्राम चंपातरी नोनीहाट के लाभुक केदार नाथ बैरा द्वारा किये जा रहे बछिया पालन योजना के सफल कार्यान्वयन को देखकर उपायुक्त ने कहा कि इसी प्रकार से योजनाओं का कार्यान्वयन जिला में किया जाना चाहिए। उपायुक्त ने धधकिया स्थित सूकर विकास केंद्र का निरीक्षण करते हुए सेड तथा आसपास साफ सफाई रखने का निर्देश लाभुकों को दिया। बकरा विकास के तहत हराधन रजक को आवंटित बकरियों के निरीक्षण के क्रम में लाभुक द्वारा बताया गया कि वह एक दैनिक मजदूर है। उन्हें 70 हजार रुपये की सब्सिडी दी गई है तथा 30 हजार रुपये उसके द्वारा वहन किया गया है। सरैयाहाट प्रखंड के पगवारा गांव में विधवा सम्मान योजनान्तर्गत लाभुक रधिया देवी को वितरित बकरियों का निरीक्षण किया। उपायुक्त राहुल ने हंसडीहा में डेरी इंजीनियरिंग महाविद्यालय का निरीक्षण के दौरान इसके निर्माण को पूरा कर शीघ्र संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिला गव्य विकास पदाधिकारी को दिया गया।

chat bot
आपका साथी