शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रोन्नति का रास्ता साफ

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 08:40 PM (IST)
शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रोन्नति का रास्ता साफ

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैरियर एडवांस स्कीम के तहत विश्वविद्यालय और अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए एक नियमावली बनाई है। इसे जल्द ही मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा जाएगा। विभाग से सहमति मिलने के बाद शिक्षकों की प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। बुधवार को कुलपति प्रो.डॉ. कमर अहसन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति पर भी एक रेगुलेशन बनाने पर सहमति बनी है। रेगुलेशन बन जाने पर उसे अंतिम स्वीकृति के लिए मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा जाएगा।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में कई ऐसे शिक्षकेत्तर कर्मी हैं, जिन्हें 20 वर्ष से भी अधिक समय से प्रोन्नति नहीं मिली है। रेगुलेशन की स्वीकृति मिलने के बाद इन्हें प्रोन्नति मिलेगी।

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रामयतन प्रसाद, कुलसचिव डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, डॉ. बीके ठाकुर, डॉ. सीताराम सिंह, डॉ. रघुनंदन राम, डॉ. विजय कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी