पार्टी विशेष के लिए काम कर रहा विद्युत विभाग

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 05:38 PM (IST)
पार्टी विशेष के लिए काम कर रहा विद्युत विभाग

दुमका : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राष्ट्रीय सचिव लुईस मरांडी और जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता के नेतृत्व में दुमका स्थित झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के कार्यालय पहुंचा। महाप्रबंधक की गैर मौजूदगी में अधीक्षण अभियंता आर. रमण को स्मारपत्र सौंपा।

डॉ मरांडी ने कहा कि यदि बिजली विभाग के लोगों को किसी पार्टी विशेष से ज्यादा मोह और लगाव है तो उन्हें अपना त्यागपत्र देकर उक्त दलों की सदस्यता ग्रहण कर लेनी चाहिए। गांवों में जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभाग के अधिकारी किसी पार्टी विशेष के नेताओं से अनुशंसा पत्र मांगते हैं। इस मुद्दे को विधानसभा में पार्टी उठाएगी। मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग के नाम पर अवैध वसूली करने वाले लोगों को चिह्नित कर यथाशीघ्र कानूनी कार्रवाई की माग की।

मौके पर निवास मंडल, किशोरेंद्र दास, केदार मंडल, मुकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मिठू झा, महेश गण, स्वरूप सिन्हा, पवन केशरी, निरोज बैरा, दीपक साह आदि थे।

मुख्य मांग

- खराब ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने

- राजनीतिक दल के एक कार्यकर्ता के घर पर रखे गए ट्रांसफार्मर मामले की जांच कराने

- बिना कनेक्शन के विपत्र भेजने की जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने

- कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली बंद करने आदि

chat bot
आपका साथी