पानी की मांग को लेकर कतरास के दुर्गा कॉलोनी की महिलाओं ने कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समीप किया प्रदर्शन Dhanbad News

पानी की मांग को लेकर कतरास कोल डंप स्थित दुर्गा कॉलोनी के दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया जमकर विरोधी नारेबाजी की। हालांकि कुछ ही देर बाद जीएम जितेंद्र मलिक ने समस्या का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 05:06 PM (IST)
पानी की मांग को लेकर कतरास के दुर्गा कॉलोनी की महिलाओं ने कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समीप किया प्रदर्शन Dhanbad News
दुर्गा कॉलोनी के दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया। (फोटो जागरण)

तेतुलमारी, जेएनएन:   पानी की मांग को लेकर कतरास कोल डंप स्थित दुर्गा कॉलोनी के दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया, जमकर विरोधी नारेबाजी की। हालांकि कुछ ही देर बाद जीएम जितेंद्र मलिक ने समस्या का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। 

महिलाओं का कहना था कि इस कॉलोनी में साढे तीन सौ से अधिक आवास हैं, लेकिन किसी में पानी की सुविधा नहीं है, पाइप का संजोग जुडा हुआ है, लेकिन वह शोभा बढ़ा रहा है, हम लोगों को एक सप्ताह में पांच सौ रुपये का पानी खरीदकर सेवन करना पड़ता है, तब जाकर कहीं गुजर करते हैं, एक माह में दो हजार रुपया पानी मे ही खर्च हो जाता है।

कुछ लोग  पानी की समस्या को देखकर यहां से दूसरे जगह शिफ्ट हो गए हैं, लोगो को नहाने के लिए काफी दूर कतरी नदी जाना पड़ता है। उन लोगों ने यह भी कहा कि प्रबंधन ने समस्या का समाधान नहीं किया तो कतरास बाजार स्थित भगत सिंह चौक मे बर्तन गैलन लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बैठ जाएंगे। आंदोलन का नेतृत्व सरिता देवी व रीना देवी कर रही थी।

मौके पर  गीता देवी, मीना देवी, कालो देवी, कौशल्या देवी, सुमित्रा देवी, मलिया देवी, उर्मिला देवी, रेखा देवी, रानी देवी,उमा देवी, सीमा देवी, शांति देवी,शालू देवी, आशा देवी,पारो देवी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी