Water Crisis in Dhanbad: आज भी प्यासी रह जाएगी तीन लाख आबादी, 60 घंटे से सूखे हैं 12 जलमीनार

Water Crisis in Dhanbad धनबाद के चूना गोदाम सरायढेला के पास पाइप लीकेज होने और भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर बंद होने से जलापूर्ति बाधित है। रविवार से यह दिक्कत शुरू हुई जो मंगलवार दोपहर तक जारी रही। सभी 19 जलमीनारों में जलापूर्ति नहीं हो सकी।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 03:27 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 03:27 PM (IST)
Water Crisis in Dhanbad: आज भी प्यासी रह जाएगी तीन लाख आबादी, 60 घंटे से सूखे हैं 12 जलमीनार
धनबाद की साढ़े चार लाख आबादी रविवार से पानी के लिए तरस रही है।

धनबाद, जेएनएन। रविवार से शहर की साढ़े चार लाख की आबादी पानी के लिए तरस रही है। मंगलवार दिन के दो बजे तक 19 में से सात जलमीनारों में ही जलापूर्ति हो सकी है। शेष में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन संभावना कम है आज भी 12 जलमीनार खाली रह जाएंगे। इन जलमीनारों पर लगभग तीन लाख की आबादी आश्रित है।

दरअसल चूना गोदाम सरायढेला के पास पाइप लीकेज होने और भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर बंद होने से जलापूर्ति बाधित है। रविवार से यह दिक्कत शुरू हुई, जो मंगलवार दोपहर तक जारी रही। सभी 19 जलमीनारों में जलापूर्ति नहीं हो सकी। पेयजल विभाग गड़बड़ी ठीक करने में पिछले सात दिन से जुटा हुआ है, हालांकि अभी तक गड़बड़ी ठीक नहीं हो सकी है। इसकी वजह से जलमीनार नहीं भरा जा सका। पेयजल विभाग के अनुसार आज भी आधे जलमीनार खाली रह जाएंगे। शाम तक कुछ जलमीनारों में ही जलापूर्ति संभव है। शेष जलमीनार बुधवार को भरे जा सकेंगे।

इधर, लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। पिछले दो दिनों से लोग पानी के लिए हैरान-परेशान रहे। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी की तलाश करते रहे। बता दें कि बिजली विभाग की अंडर ग्राउंड केबलिंग की वजह से मेन पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसे ठीक करने के लिए मोटर बंद करना पड़ गया। चूना गोदाम सरायढेला के पास चार से पांच जगह लीकेज है। गड़बड़ी ठीक करने का काम जारी रहा। पेयजल विभाग ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।

इन जलमीनारों से नहीं हुई जलापूर्ति : हीरापुर, चिरागोड़ा, पुलिस लाइन, स्टील गेट, मेमको मोड़, पीएमसीएच, भूली, पॉलीटेक्निक, हिल कॉलोनी, मटकुरिया, धोबाटांड़, गांधी नगर, धनसार, पुराना बाजार, मनईटांड़, बरमसिया, स्टीलगेट, वासेपुर, भूदा जलमीनार।

इन इलाकों में अधिक संकट : स्टील गेट, कुसुम विहार, पुलिस लाइन, पुराना बाजार, हीरापुर, मनईटांड़, मटकुरिया, गांधी नगर, शास्त्री नगर, अशोक नगर, बरमसिया, धनसार, बाबूडीह, भूली, धैया, तेलीपाड़ा, दामोदरपुर।

chat bot
आपका साथी