फणि इफ्ेक्ट:: कालूबथान में बारिश से गिरी घर की दीवार

फणि तूफान के कारण भारी बारिश के कारण शनिवार सुबह अलाउद्दीनअंसारी के मिट्टी के मकान की एक दीवार गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 06:33 AM (IST)
फणि इफ्ेक्ट:: कालूबथान में बारिश से गिरी घर की दीवार
फणि इफ्ेक्ट:: कालूबथान में बारिश से गिरी घर की दीवार

संस, कालूबथान : कलियासोल प्रखंड की उरमा पंचायत के हुसैन नगर गांव में फणि तूफान के कारण भारी बारिश के कारण शनिवार सुबह अलाउद्दीनअंसारी के मिट्टी के मकान की एक दीवार गिर गई। घर के सदस्य बाल-बाल बच गए। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया समीम अख्तर को दिया। मुखिया ने आपदा विभाग से बात कर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

आलाउद्दीन ने बताया कि वह पत्नी कुरेशा खातून के साथ उक्त मकान में रहता है। शनिवार सुबह लगभग सात बजे घर में दोनों झाड़ू लगा रहे थे। तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ घर की एक दीवार गिर गई।

भुक्तभोगी बीपीएल परिवार का है। नया एईसीसी डाटा में नाम भी दर्ज है, लेकिन सूची में नाम नहीं आने के कारण आवास का लाभ नहीं मिला है। वे दैनिक मजदूरी कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। घर की दीवार गिर जाने से परिवार बेघर हो गया है।

chat bot
आपका साथी