बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन Dhanbad News

बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के नार्थ-साउथ तिसरा परियोजना की छह और नौ नंबर साइडिंग लोदना में कार्यरत 254 असंगठित मजदूरों ने अपने तीन महीने के बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को साउथ तिसरा रेलवे गेट के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:45 PM (IST)
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन Dhanbad News
सोमवार को साउथ तिसरा रेलवे गेट के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। (जागरण)

 झरिया, जेएनएन : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के नार्थ-साउथ तिसरा परियोजना की छह और नौ नंबर साइडिंग लोदना में कार्यरत 254 असंगठित मजदूरों ने अपने तीन महीने के बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर  सोमवार को  साउथ तिसरा रेलवे गेट के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूरों ने बकाया वेतन भुगतान के साथ पीएफ मद में जमा करने के लिए  वेतन से काटी गई राशि को अपडेट कर सार्वजनिक  करने की  मांग की।

मजदूरों की ओर से बीसीकेयू के तत्वावधान में सुबह से साउथ तिसरा रेलवे गेट के समीप सुबह से किए गए सड़क जाम के कारण कोयले की ढुलाई बाधित हो गई। जानकारी पाकर लोदना क्षेत्र के विक्रय प्रबंधक अमित कुमार मौके पर पहुंचे।आंदोलनकारी मजदूरों को समझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन वे विफल रहे ।

कुछ देर बाद परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान के लिए 

लोदना क्षेत्र के जीएम जीडी निगम से  कुछ दिनों में वार्ता करा समस्या का समाधान करेंगे। चार घंटे के बाद मजदूरों ने सड़क जाम आंदोलन समाप्त किया। सुबह सात से 11 बजे तक सड़क जाम रहने से कोयला लोड हाइवा की कतार लग गई थी। 


सड़क जाम समाप्त होने के बाद कोयले की ढुलाई शुरू हुई।

मजदूरों ने कहा कि नियमित मासिक वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना

 काल में हम लोग पहले से ही परेशान हैं। वेतन के अभाव में परिवार का भरण-पोषण ठीक से नहीं हो पा रहा है। प्रबंधन मजदूरों को नियमित वेतन देने के लिए गंभीर नहीं है। जल्द वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो फिर आंदोलन को बाध्य होंगे। सड़क जाम करनें वालों मे मधु बनर्जी, रामवृक्ष धाडी, शंकर पासवान, भोला पासवान, देवनंदन पासवान, दिनेश पासवान, शिबु बाउरी, विनोद धाडी, जयद्रथ पासवान, रिंकु देवी, आलता देवी, चंदरा देवी, छोटकी मंझियान, शुकुर मंझियान, मीना देवी आदि थे ।

chat bot
आपका साथी