ठगने आए दो युवकों को लोगों ने खदेड़ा, लॉकडाउन में बेरोजगारी भत्ता दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से वसूल रहे थे रुपये Dhanbad News

लॉकडाउन के कारण बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है। वहीं मौसम की मार के कारण किसानों को भी खासा नुकसान हुआ है। इसी का फायदा उठाकर दो युवकों ने गामीणों को ठगने का प्रयास किया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:30 PM (IST)
ठगने आए दो युवकों को लोगों ने खदेड़ा, लॉकडाउन में बेरोजगारी भत्ता दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से वसूल रहे थे रुपये Dhanbad News
ठगने आए दो युवकों को लोगों ने खदेड़ा, लॉकडाउन में बेरोजगारी भत्ता दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से वसूल रहे थे रुपये Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी और सुखाड़ योजना के तहत ग्रामीणों को पांच-पांच हजार रुपये भत्ता दिलवाने के नाम पर दो युवकों ने गामीणों को ठगने का प्रयास किया। गुरुवार को बरवाअड्डा थाना अंतर्गत बडापिछरी गांव में प्रेस लिखा वाहन पर सवार होकर से दो युवक पहुंचे। यहां स्थानीय युवक के सहयोग से दोनों ने ग्रामीणों को कहा कि लोकडाउन के दौरान रोजगार नहीं मिलने पर सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सुखाड योजना के तहत हर व्यक्ति को पांच-पांच हजार रुपये दिया जा रहा है।

युवको ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरकर देना होगा। एक फार्म की कीमत दो सौ रुपये है। ग्रामीण एक सौ रुपये प्रति फार्म देने के लिए तैयार भी हो गये। इस पर युवकों ने ग्रामीणों से कहा कि फार्म में कर्मचारी से हस्ताक्षर कराने एवं स्वीकृति दिलाने के लिए ब्लॉक भागदौड करने के लिए एक सौ रुपये और लगेंगे। दोनों युवकों ने स्थानीय युवक के सहयोग से एक दर्जन से अधिक लोगों का फार्म भरकर दो-दो सौ रुपये लेना शुरू किया।

वहीं, भीड़ जुटने लगी तो किसी ने इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष रजक को दी। सूचना पर मुखिया तत्काल वहां पहुंचे। दोनों युवकों से पूछताछ की तो संतोषजनक जबाब नहीं दे पाएं। तब ग्रामीणों को संदेह हुआ कि मामला ठगी का है। इसपर ग्रामीण उग्र हो गये और युवकों को घेर लिया। इस दौरान हो-हंगामा होने लगा। तभी मौका पाकर दोनों युवक भागने लगे। वाहन तेज गति से भगाने के चक्कर में पेड़ के डाली से लगकर वाहन का शीशा फूट गया। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन तेज गति से भगाने के क्रम में कई लोग बाल-बाल बच गए और एक बडा हादसा होने से टल गया।

इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि रजक ने बताया कि दोनो युवक दो दिन पहले ठगी करने गांव आएं थे। वाहन पर प्रेस लिखा हुआ था। छानबीन में दोनों युवक ठग निकले। स्थानीय युवक दोनों ठगों की मदद कर रहा था। जिसमें से एक ठग का नाम व पता चल गया है। उक्त युवक का नाम मुख्तार है और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के करमागोड़ा के रहने वाला बताया जाता है।

chat bot
आपका साथी