बैंक से अवैध निकासी करते पकड़े गए तीन युवक

धनबाद : बरटांड़ स्थित माधुरी पैलेस की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में चेक के माध्यम से रुपए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:05 PM (IST)
बैंक से अवैध निकासी करते पकड़े गए तीन युवक
बैंक से अवैध निकासी करते पकड़े गए तीन युवक

धनबाद : बरटांड़ स्थित माधुरी पैलेस की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में चेक के माध्यम से रुपए निकालते तीन युवकों को पकड़ा गया। आरोपितों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक लुबी सर्कुलर रोड स्थित सम्राट कम्युनिकेशन से कुछ दिन पहले 2 हस्ताक्षरित चेक गुम हो गए थे। भुक्तभोगी सम्राट चौधरी ने बताया कि दिल्ली जाने से पूर्व उन्होंने तीन चेकों पर हस्ताक्षर कर रख दिया था, ताकि उनकी अनुपस्थिति में काम प्रभावित न हो। एक चेक का आरटीजीएस किया गया था जबकि दो चेक कार्यालय में ही रखे गए थे। सम्राट चौधरी ने बताया कि शनिवार को उनके अकाउंट से 80 हजार रुपये की निकासी हुई थी। उन्होंने इसकी सूचना एसबीआई प्रबंधन को दी। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक देखे गए जो चेक के माध्यम से अवैध निकासी कर रहे थे। भुक्तभोगी सम्राट चौधरी ने बैंक अधिकारियों को गुम हुए दूसरे चेक की जानकारी दी। बैंककर्मी उक्त चेक को ट्रैक कर रहे थे। सोमवार को सुबह फिर तीन युवक चेक लेकर बैंक पहुंचे और 20 हजार रुपये कि निकासी के लिए आवेदन किया। बैंक कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना सम्राट चौधरी को दी और चेक भजने की प्रक्रिया में उन्हें उलझाए रखा। इसी बीच चौधरी कुछ अन्य युवकों के साथ बरटांड़ स्थित माधुरी पैलेस के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पहुंच तीनों युवकों को दबोच लिया। इसके बाद उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सम्राट चौधरी ने बताया कि उक्त युवकों को हस्ताक्षरित चेक मिल गया था। वे लोग उससे पैसे निकालने का प्रयास कर रहे थे। इससे पहले शनिवार को भी पैसे निकाल चुके थे। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम प्रशात कुमार, सुशात कुमार व सौरभ सिन्हा बताया। प्रशात व सुशांत कंबाइन बिल्डिंग के रहनेवाले हैं जबकि सौरभ सिंहा हाउसिंग कॉलोनी का रहनेवाला है। आरोपितों के अनुसार सचिन जयसवाल नाम के युवक ने उन्हें चेक उपलब्ध करवाया था। पुलिस सचिन जयसवाल की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी